कब नसीब होगा जे जे कॉलोनी के निवासियों को पेय जल?

ओखला के मदनपुर खादर जे जे कॉलोनी को बसे 17 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन अभी तक यहां के निवासी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। उल्लेखनीय हैं कि श्री राम चौक से होकर पानी का पाइप लाइन गया है। लेकिन इन पाइप लाइन से जाने वाली पानी इनके नसीब में नहीं है। यहां के निवासी मजबूरन पीने के लिए अन्य स्रोत पर निर्भर हैं। चापाकल का पानी पीने योग्य नहीं होता। इससे स्वास्थ्य बिगड़ने के खतरा रहता है। अतः मजबूरन लोगों को 15-20 रुपये गैलन के दर से पेय जल खरीदना पड़ता है।

गौरतलब है कि सभी चुनाव यहां पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर लड़ा जाता है। पानी का मुद्दा सभी पार्टियों के घोषणा पत्र में प्राथमिकता में रहता है। परंतु चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। और जनता जनार्दन बार बार छले जाते हैं।

ज्ञात हो कि इस मुद्दे को लेकर मैथिल स्वाभिमान संघ ने कई बार आवाज उठाया भी। परंतु इतने हो हल्ला पर भी जनप्रतिनिधि चैन की नींद ले रहे है तथा इस तरफ से लापरवाह हैं। बरहाल यहां के जनता के जुबान पर यही सवाल रहता है कि कब मिलेगा पानी?

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top