अथर्व शर्मा
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के साथ हरियाणा के जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा अग्रवाल महाविद्यालय द्वारा चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास तथा वैदिक गणित के प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु अनुबंध किया गया है। अनुबंध के संबंध में जानकारी देते हुए न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम निर्माण में सहायता करेगा साथ ही विश्वविद्यालय न्यास द्वारा बनाई गयी पाठ्य सामग्री को विद्यार्थियों को प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास जैसे विषय आज समाज की आवश्यकता है, साथ ही वैदिक गणित जैसे विषय विद्यार्थियों के मन से गणित का भय दूर कर उन्हें गणित में पारंगत बनाते हैं।

वैदिक गणित की पद्धति विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कारगर साबित हुई है.निश्चित ही यह दोनों पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए लाभकारी रहेंगे।
इस अवसर पर जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार जी एवं अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्ण
कांत जी उपस्थित थे।
बता दें शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास व वैदिक गणित विषय का पाठ्यक्रम कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक तैयार किया गया है। साथ ही इन दोनों विषयों के सर्टिफ़िकेट कोर्स का पाठ्यक्रम भी न्यास द्वारा तैयार किया गया है। जो कि देश के सैकड़ों विद्यालय-महाविद्यालय में संचालित है।
Great post. I used to be checking constantly this weblog and I am impressed!
Very useful info specifically the remaining section 🙂 I maintain such information a lot.
I was seeking this certain information for a long time.
Thanks and good luck.
Hello there, You’ve done a fantastic job. I’ll certainly digg it and personally suggest to my friends.
I am sure they will be benefited from this website.
I think this is among the most important information for me.
And i’m glad reading your article. But wanna remark on few
general things, The site style is ideal, the articles
is really great : D. Good job, cheers