अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की एक और सफलता

9cd97b2c-eebc-438f-8780-3d2e72ada73e.jpg

आयुष मंत्रालय के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने उपलब्धियों की सूची में एक और सफलता अर्जित कर ली है / मंगलवार को शिक्षक दिवसके अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के साथ केवडिया गुजरात के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास और पर्यटन शासन (एसओयूएडीटीजीए) ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है / जिसके अनुसार अब गुजरात के एकता नगर में अब लोगो को आयुर्वेदिक उपचार की सुविधाएं मिलने लगेगी इससे न सिर्फ स्थानीय लोगो को फायदा होगा बल्कि बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानी भी यहाँ का रुख करते हैं उनको भी आयुर्वेदा की तमाम सुविधाएं एवं पंच कर्म चिकित्सा का लाभ होगा /

पिछले काफी समय से इस समझौते ज्ञापन के लिए प्रयास चल रहे थे और इसके विभिन्न पहलुओं पर कई बार शीर्ष स्तर की बातचीत हो चुकी थी/ इसी क्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर इस समझौते ज्ञापन पर अंतिम मुहर लगी / इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक डा तनूजा नेसारी की गरिमामई उपस्थिति में संस्थान के एमएस डॉ. अनंतराम ने इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये/

एसओयूएडीटीजीएइस की तरफ से नायब वन संरक्षक श्री अग्नेश्वर व्यास ने हस्ताक्षर किए/ इस अवसर पर गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं चेयरपर्सन श्री मुकेश पुरी, सीईओ उदित अग्रवाल एवं दोनों संस्थानों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।

गौरतलब है की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास पर्यटन स्थलों में कई आकर्षण शामिल है – टेंट सिटी; थीम आधारित पार्क जैसे आरोग्य वन (हर्बल गार्डन), बटरफ्लाई गार्डन, कैक्टस गार्डन, विश्व वन, फूलों की घाटी (भारत वन), यूनिटी ग्लो गार्डन, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क, जंगल सफारी (अत्याधुनिक प्राणी उद्यान) आदि शामिल है ।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान विश्व में आयुर्वेद के एक प्रमुख संस्थान के रूप में काफी काम समय में ही लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है/ पिछले छह सालों में पंद्रह लाख से अधिक लोगों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया है

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top