अगर हम सभी गांवों को स्वावलंबी बना देंगे तो देश स्वावलंबी हो जायेगा : भरतजी राम

बिहार स्कैन

कार्यक्रम में बिहार गौरव पुरस्कार 2021 से सम्मानित संस्था के अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज, जनरल सेक्रेटरी श्री दीपेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष अमन राज, संस्था सलाहकार शानू बजाज, संस्था सदस्य धीरज की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ में गांव की मुखिया माधुरी देवी, समाजसेवी संजीत पासवान और उतरौंध ग्राम में संस्था के प्रतिनिधि विनोद कुमार और नरेश कुमार (थाना चाकंद) भी उपस्थित थे

कार्यक्रम में बिहार गौरव पुरस्कार 2021 से सम्मानित संस्था के अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज, जनरल सेक्रेटरी श्री दीपेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष अमन राज, संस्था सलाहकार शानू बजाज, संस्था सदस्य धीरज की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ में गांव की मुखिया माधुरी देवी, समाजसेवी संजीत पासवान और उतरौंध ग्राम में संस्था के प्रतिनिधि विनोद कुमार और नरेश कुमार (थाना चाकंद) भी उपस्थित थे

73वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर श्री गणेश ठाकुर सोशियो एजुकेशनल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा ग्राम उतरौंध (चाकंद) को गोद लेने की घोषणा की। इस समारोह के मुख्य अतिथि भरतजी राम (सहायक निदेशक नियोजन, गया) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। संस्था द्वारा स्वावलंबी ग्राम योजना के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस गांव का चयन किया गया है। गांव के सर्वांगीण विकास और युवाओं को बढ़ावा देने के लिए स्किल अप बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत भी इस ग्राम को शामिल किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक ने कहा वास्तविक भारत गांव में ही निवास करता है। अगर हम सभी गांवों को स्वावलंबी बना देंगे तो देश स्वावलंबी हो जायेगा। उन्होंने यह भी कहा की हम ऐसी संस्थाओं का स्वागत करते हैं जो गांव के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं| प्रशासनिक अधिकारी के रूप में ऐसे कार्यक्रम को मार्गदर्शन देने में खुद को गौरान्वित महसूस करते हैं तथा कौशल विकास पर उन्होंने  कहा की एक आत्मविश्वासी युवा ही आत्मनिर्भर हो सकता है और बगैर आत्मनिर्भर युवा कोई भी देश एक विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता है।

कार्यक्रम में बिहार गौरव पुरस्कार 2021 से सम्मानित संस्था के अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज, जनरल सेक्रेटरी श्री दीपेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष अमन राज, संस्था सलाहकार शानू बजाज, संस्था सदस्य धीरज की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ में गांव की मुखिया माधुरी देवी, समाजसेवी संजीत पासवान और उतरौंध ग्राम में संस्था के प्रतिनिधि विनोद कुमार और नरेश कुमार (थाना चाकंद) भी उपस्थित थे।

बिहार आईएएस के निदेशक विवेक चंद्र कुमार ने इस पावन अवसर पर ग्राम के युवा छात्र अंकित कुमार की सिविल सर्विसेज की तैयारी अपने संस्थान में निःशुल्क कराने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों के बीच कंबल, पठन—पाठन सामग्री और मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान मांझी टोला में सौर्य ऊर्जा संचालित लाइट एवं गांव के देवी स्थान मंदिर का पुनरुद्धार के साथ स्वावलंबी ग्राम के कार्यक्रमों को शुरू करने की घोषणा की गई|

बिहार से जुड़ी हुई छोटी सी छोटी घटना आप हमारे साथ biharscan@gmail.com पर शेयर कर सकते हैं। खबर के साथ अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें। जिससे खबर भेजने की आपसे पुष्टी की जा सके

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top