द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स के द्वारा पश्चिम चंपारण के गणित शिक्षक नवीन कुमार मनीष को किया गया सम्मानित

Navin Kumar Manish

मंच से सम्मानित होते शिक्षक नवीन कुमार मनीष

नवीन कुमार मनीष वर्तमान में राजकीयकृत गणेश प्रसाद उच्च विद्यालय, चनपटिया में गणित शिक्षक के रुप में कार्यरत हैं। इसके पूर्व गणित शिक्षक के रुप में नवोदय विद्यालय, जामतारा (झारखंड), केन्द्रीय विद्यालय, मोतिहारी और केन्द्रीय विद्यालय, बेतिया  में अपनी सेवाएं दे चुके हैं

अन्नपूर्णा चौधरी

द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स के द्वारा पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया के बानुछपरा के गणित शिक्षक नवीन कुमार मनीष को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षक परिषद, बिहार के श्री विनोदानंद झा एवं प्राचार्य  मैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, हाजीपुर, बिहार के डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया।

नवीन कुमार मनीष वर्तमान में राजकीयकृत गणेश प्रसाद उच्च विद्यालय, चनपटिया में गणित शिक्षक के रुप में कार्यरत हैं। इसके पूर्व गणित शिक्षक के रुप में नवोदय विद्यालय, जामतारा (झारखंड), केन्द्रीय विद्यालय, मोतिहारी और केन्द्रीय विद्यालय, बेतिया  में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

नवीन कुमार मनीष के अनुसार— द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स, मेरा मोबाइल—मेरी शिक्षा एप के माध्यम से शिक्षक गण कोविड वैश्विक महामारी के पूर्व से ही पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। साथ ही शिक्षा से जुड़े ‘बीस ब्लॉगों’ के माध्यम से शिक्षक गण बच्चों की प्रतिभा को निखार रहे हैं। द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स मंच से राज्य के लगभग 38 जिले के शिक्षक शिक्षिका आनलाइन शिक्षा का संचालन कर बच्चों को लाभान्वित कर रहे हैं। बच्चों के बीच शिक्षा में बेहतर कार्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राज्य के अलग-अलग जिलों से चयनित 110 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

पश्चिम चंपारण जिले से नवीन कुमार मनीष समेत निम्नलिखित शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। मैरी एडलिक (राजकीय विद्यालय, कुमारबाग), असलम चिश्ती (सहकारी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, बगहा दो) कुमारी सीमा (उ मा विद्यालय, लौकरिया, चनपटिया), शमीम आरा (बेतिया),   परमेन्द्र कुमार (मैनाटांड), उषा कुमारी (मझौलिया), जया कुूमारी (चमुआ) को भी सम्मानित किया गया।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top